शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

निर्मलनीर उपयोजना में 4 हजार 300 से अधिक कार्यो का चयन

निर्मलनीर उपयोजना में 4 हजार 300 से अधिक कार्यो का चयन

ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की ''निर्मलनीर'' उपयोजना में जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 4 हजार 328 कार्यो का चयन कर डी.पी.आर. तैयार की गई हैं । उपयोजना का नोडल एजेन्सी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बनाया गया है ।   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि उपयोजना के तहत चयनित कार्यों में जनपद पंचायत भितरवार में 1359, डबरा में 1288 और बरई में 1681 कार्य शामिल हैं । उन्होंने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चयनित कार्यों को 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में अनुमोदन उपरांत जनपद पंचायत की बैठकों में ग्रामसभाओं द्वारा अनुमोदिन कार्यों का अनुमोदन कराया जाकर 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: