उच्च न्यायालय में लोक अदालत 5 अप्रैल को
ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । प्रदेश में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के आदेशानुसार उच्च न्यायालय स्तर पर आयोजित की जा रहीं लोक अदालतों की श्रंखला में उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में 5 अप्रैल को प्रात: 11 बजे लोक अदालत आयोजित होगी । इस लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय परिसर स्थित मीडिएशन सेंटर हॉल में होगा ।
उच्च न्यायालय खंडपीठ में आयोजित होने जा रही इस लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये दो पीठ गठित की गई हैं । पीठ क्रमांक-1 के लिये न्यायमूर्ति श्री ए.के. गोहिल व सीनियर एडवोकेट श्री एन.के. गुप्ता की बैंच बनाई गई है । पीठ क्रमांक-2 में न्यायमूर्ति सुश्री शीला खन्ना एवं सीनियर एडवोकेट श्री एम.सी. जैन की बैंच गठित की गई है ।
उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के रजिस्ट्रार श्री आर.पी. वर्मा ने बताया कि लोक अदालत में न्यू इंडिया, नेशनल, ऑरियण्टल व यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी से संबंधित क्लैम प्रकरणों का निराकरण उभयपक्षों की आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा । विधिक सहायता अधिकारी श्री बी.एस. रघुवंशी ने अभिभाषकगणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थित होकर लोक अदालत से लाभ उठाने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें