शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आज

मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आज

ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । अवशेष मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण देने का कार्य 4 अप्रैल 08 को किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि फोटोग्राफी से वंचित रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य 5 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा, जो 15 मई 08 तक चलेगा। इसके लिये 280 फोटोग्राफी केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।

       अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश ने एक जानकारी में बताया कि 15 ग्वालियर क्षेत्र के बी.एल.ओ और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल हो दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा । 16 लश्कर-पूर्व के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक, 17 लश्कर-पश्चिम क्षेत्र के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को सांय 4.30 बजे से 5 बजे तक, 18 मुरार क्षेत्र के बी.एल.ओ और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही सांय 5 बजे से 5.30 बजे तक और 19 गिर्द क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से लगायत 100 तक के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक किया जायेगा । पांचों विधानसभा क्षेत्रों का प्रशिक्षण नगर निगम के टाउन हॉल महाराज बाड़ा पर किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: