मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण आज
ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । अवशेष मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण देने का कार्य 4 अप्रैल 08 को किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि फोटोग्राफी से वंचित रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य 5 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा, जो 15 मई 08 तक चलेगा। इसके लिये 280 फोटोग्राफी केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।
अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश ने एक जानकारी में बताया कि 15 ग्वालियर क्षेत्र के बी.एल.ओ और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल हो दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा । 16 लश्कर-पूर्व के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक, 17 लश्कर-पश्चिम क्षेत्र के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को सांय 4.30 बजे से 5 बजे तक, 18 मुरार क्षेत्र के बी.एल.ओ और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही सांय 5 बजे से 5.30 बजे तक और 19 गिर्द क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से लगायत 100 तक के बी.एल.ओ. और सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को ही दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक किया जायेगा । पांचों विधानसभा क्षेत्रों का प्रशिक्षण नगर निगम के टाउन हॉल महाराज बाड़ा पर किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें