शनिवार, 5 अप्रैल 2008

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 4 हजार 900 मरीजों का उपचार

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 4 हजार 900 मरीजों का उपचार

ग्वालियर 4 अप्रैल 08 । राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2007-08 में ग्वालियर एवं चंबल संभागों में 4 हजार 900 मरीजों का उपचार डॉट्स पध्दति से किया गया ।

       संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में एक हजार 724, शिवपुरी जिले में 131, गुना जिले में एक हजार 148, दतिया जिले में 65, अशोकनगर जिले में 614, भिण्ड जिले में 207, मुरैना जिले में 622 और श्योपुर जिले में 389 मरीजों का उपचार किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: