राष्ट्रीय अंधतत्व निवारण कार्यक्रम के तहत 37 हजार 500 से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन
ग्वालियर 4 अप्रैल 08 । राष्ट्रीय अंधतत्व निवारण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2007-08 में ग्वालियर एवं चंबल संभागों में आयोजित 192 नैत्र शिविरों के माध्यम से 37 हजार 527 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये ।
संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में 13 हजार 426, शिवपुरी जिले में 4 हजार 844, गुना जिले में 3 हजार 200, दतिया जिले में एक हजार 610, अशोकनगर जिले में एक हजार 327, भिण्ड जिले में 5 हजार 23, मुरैना जिले में 7 हजार 421 तथा श्योपुर जिले में 646 नैत्र ऑपरेशन किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें