नंदन फलोद्यान के हितग्राहियों को प्रशिक्षित करने के लिये प्रशिक्षण का आयोजन
ग्वालियर 4 अप्रैल 08 । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत उपयोजना नंदन फलोद्यान के चयनित हितग्राहियों को विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने के लिये मास्टर ट्रेनर्स को दायित्व सौंपा है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि चारो विकासखंड के लिये 8 अप्रैल 08 तक प्रशिक्षण देने की अवधि तय की गई है। मुरार विकासखंड का प्रशिक्षण जनपद पंचायत कार्यालय मुरार में आयोजित होगा । उद्यानिकी विभाग के सेवानिवृत्त उपसंचालक श्री के.एन. शुक्ला और उद्यान अधीक्षक श्री पी.के. श्रीवास्तव प्रशिक्षण देंगे । बरई विकासखंड का प्रशिक्षण जनपद पंचायत बरई में आयोजित किया गया है । इसमें मास्टर ट्रेनर्स सेवा निवृत्त सहायक संचालक श्री जयसिंह सिकरवार और उद्यान अधीक्षक श्री रामवीर सिंह प्रशिक्षण देंगे। डबरा विकासखंड का प्रशिक्षण जनपद पंचायत डबरा में आयोजित होगा । इसमें मास्टर ट्रेनर्स सेवा निवृत्त सहायक संचालक श्री एम.सी. शिवहरे और उद्यान निरीक्षक श्री जी.एस. राजपूत प्रशिक्षण देंगे । भितरवार विकासखंड का प्रशिक्षण जनपद पंचायत भितरवार में आयोजित किया जायेगा । इसमें मास्टर ट्रेनर्स सेवा निवृत्त सहायक संचालक श्री बी.के. शर्मा और उद्यान अधीक्षक श्री जी.एस. राजपूत देंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें