शनिवार, 5 अप्रैल 2008

सांसद ने किया 9 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास

सांसद ने किया 9 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास

ग्वालियर 4 अप्रैल 08 । स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्राम नौगांव में करीबन 9 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास किया । उन्होंने यहां के लोगों से रू-ब-रू होकर उनकी कठिनाईयों व समस्याओं को सुना । साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान भी कराया । इस अवसर पर नौगांववासियों को बताया गया कि उनके गांव में नल-जल योजना भी मंजूर की गई है । इस मौके पर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल, जिला पंचायत के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, श्री बज्जर सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत नौगांव के सरपंच श्री रामलखन सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे ।

       सांसद श्रीमती यशोधरा राजे ने नौगांव में गौण खनिज मद से करीबन 4 लाख 95 हजार रूपये की लागत से बनाई जाने वाली पुलिया व दो लाख 33 हजार रूपये की लागत से मंजूर स्टॉप डेम निर्माण की आधारशिला रखी । उन्होंने बारहवे वित्त आयोग से एक लाख 30 हजार रूपये की लागत से बनाये गये उचित मूल्य की दुकान के भवन का लोकापर्ण किया । सांसद ने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों से कहा कि उक्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये । साथ ही दोनों कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जायें । उन्होंने यहां की महिलाओं को शिक्षित करने के लिये रात्रिकालीन शिक्षण व्यवस्था करने के लिये विभागीय अधिकारियों से कहा । इस गांव के लोहपीटा परिवारों सहित अन्य जरूरतमंद परिवारों को आवासीय भूमि मूहैया कराने के लिये उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग से कार्रवाई कराने को कहा।

महिलाओं को गले लगाकर पूँछी कुशल क्षेम

       जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्राम नौगांव पहुंचने के बाद सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया सबसे पहले यहां की महिलाओं से मिली । उन्होंने आदिवासी महिला रमला सहित अन्य महिलाओं को गले लगाया और भाव विहोर होकर उनकी कुशल क्षेम पूँछी ।

कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक भी देखा

       जिले में हाल ही में लागू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में ग्राम नौगांव में आयोजित किये गये कठपुतली नृत्य और नुक्कड नाटक को भी सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने देखा । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे फोटोग्राफी कराकर अपने जॉब कार्ड अवश्य बनवायें, जिससे जरूरत होने पर रोजगार मिल सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: