शनिवार, 5 अप्रैल 2008

ग्रामीण सड़कों की कार्ययोजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करें - श्रीमती यशोधरा राजे

ग्रामीण सड़कों की कार्ययोजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करें - श्रीमती यशोधरा राजे

सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में ग्रामीण सड़कों की समीक्षा हुई

ग्वालियर 4 अप्रैल 08 । सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि जिले के ग्रामों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिये बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी विधायकगण व पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से दें, जिससे उनके सुझावों को शामिल कर अधिकाधिक गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जा सके । सांसद ने यह बात जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में ग्रामीण सड़कों की समीक्षा के दौरान कही । ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी के लिये गठित इस समिति की बैठक आज राज्य स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई । बैठक में खासतौर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में बनाई जा रही सड़कों की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूर 73 सड़कों में से 66 सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं, जिनसे 104 ग्राम बारहमासी सड़कों से जोड़े गये हैं।      बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, समिति के सदस्य श्री बज्जर सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत डबरा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र सिंह डण्डोतिया व श्री करन सिंह तथा समिति के सदस्य श्री उपेन्द्र सिंह बैस सहित जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

       सांसद श्रीमती यशोधरा राजे ने कहा कि विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिये भेजे गये पत्रों को पूरी गंभीरता से लिया जाये । साथ ही विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द पत्रों का जबाव लिखित रूप में संबंधित जनप्रतिनिधि को दें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकास खंडवार बनाई जा रही सड़कों की नक्शे के आधार पर समीक्षा की और बैठक में मौजूद संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से उपयोगी सुझाव भी लिये । सांसद ने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सड़कों के संबंध में आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करते हुये सड़कों का निर्माण कराया जाये ।

       सांसद श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि कार्यों का दोहराव न हो अर्थात एक सड़क काम काम एक ही विभाग करें, जिससे शासन के धन का सदुपयोग हो और अधिक से अधिक सड़कों के काम भी हो सकें । उन्होंने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि आज की बैठक में लिये गये निर्णयों को कार्ययोजना में शामिल कर पालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाये ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को बैठक में हिदायत दी कि जो सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल हैं, उन पर लोक निर्माण विभाग कदापि कार्य न करे, अन्यथा इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: