शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008

ग्वालियर एवं चंबल अंचल की सहरिया जनजाति के उत्थान के लिये 47.25 लाख रूपये का आवंटन

ग्वालियर एवं चंबल अंचल की सहरिया जनजाति के उत्थान के लिये 47.25 लाख रूपये का आवंटन

ग्वालियर 10 अप्रैल 08 । ग्वालियर एवं चंबल संभाग में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के उत्थान के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 47 लाख 25 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है । इस राशि से सहरिया जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये हितग्राहीमूलक एवं आय सृजन की योजनायें संचालित की जायेंगी । राज्य शासन द्वारा यह आवंटन विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी उप योजना मद के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं अतिरिक्त राशि के रूप में जारी किया है ।

शासन ने अभिकरणों को जो राशि आवंटित की है उसमें सहरिया विकास अभिकरण जिला ग्वालियर को चार लाख 45 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इसम्ों दतिय्ाा जिले की 80 हजार रुपये की राशि शामिल है। सहरिया विकास अभिकरण जिला श्योपुर को 12 लाख 65 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है, इसमें जिला मुरैना की 39 हजार रुपये तथा जिला भिण्ड की 89 हजार रुपये की राशि सम्मिलित है। इसी प्रकार सहरिया विकास अभिकरण जिला शिवपुरी को 16 लाख 50 हजार रुपये, सहरिया विकास अभिकरण जिला गुना को 12 लाख 85 हजार रुपये राशि आवंटित की गई है। इसमें जिला अशोकनगर की एक लाख 24 हजार रुपये की राशि शामिल है।

राज्य्ा शासन द्वारा इसके अलावा बैगा विकास अभिकरण जिला मण्डला को छह लाख 65 हजार रुपये, बैगा विकास अभिकरण जिला डिण्डोरी को पांच लाख 85 हजार रुपये, बैगा विकास अभिकरण जिला शहडोल को पांच लाख 95 हजार रुपये, बैगा विकास अभिकरण (पुष्पराजगढ़) जिला अनूपपुर को एक लाख रुपये, बैगा विकास अभिकरण जिला उमरिया को सात लाख 50 हजार रुपये, बैगा विकास अभिकरण (बैहर) जिला बालाघाट को चार लाख 90 हजार रुपये तथा भारिया विकास अभिकरण (तामिया) जिला छिन्दवाड़ा को विशेष केन्द्रीय सहायता मद के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये तीन लाख 22 हजार रुपये की राशि का आवंटन जारी किया जाना शामिल है।वंटित राशि के व्यय के संबंध में रोजगार से आय सृजित योजनाओं के प्रस्तावों का अनुमोदन प्राप्त कर राशि व्यय करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: