व्हाईट मार्बल एवं ग्रेनाइट से बना स्मारक भवन अद्भूत इमारत होगी
डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री करेंगे स्मारक भवन का लोकार्पण
ग्वालियर 13 अप्रैल 08 । डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म स्थली महू में कोई 12 करोड़ रूपये की लागत से मकराना व्हाईट मार्बल एवं ग्रेनाइट से निर्मित स्मारक भवन संभवत: प्रदेश की अद्भूत इमारत होगी । स्मारक भवन मध्यप्रदेश द्वारा गठित डॉ. अम्बेडकर स्मारक निर्माण समिति की देखरेख में एवं समिति के निर्णयों के अनुसार आर्कीटेक्ट श्री ई.डी. निमगढे द्वारा प्रदत्त ड्रॉईंग अनुसार विभिन्न साईट पर किये गये साईट विजिट में दिये गये निर्देशों के अनुसार किया गया है । इस विशाल स्मारक भवन का लोकापर्ण डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे । इस विशाल महाकुम्भ के आयोजन में देश भर के लगभग एक लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे। सरकार आने वाले लोगों की मेहमान नवाजी करेगी । सभी को ठहरने एवं नाश्ता भोजन आदि की व्यवस्था करेगी।
स्मारक भवन का निर्माण न्यायमूर्ति श्री जी.जी. साहनी की अध्यक्षता में गठित बाबा साहेब स्मारक निर्माण समिति के नेतृत्व में किया गया है । प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदिन आर्कीटेक्ट श्री ई.डी. निमगढ़े की ड्रॉईंग के अनुरूप स्मारक का मुख्य भवन विशिष्ट गोलाकार गुम्बज तथा सीडियों आदि का आर.सी.सी संरचना से स्ट्रकचर का निर्माण किया गया है । फर्श पर 15 मि.मी. मोटाई वाला मकराना व्हाईट मार्बल एवं बेगलोर 15 मि.मी. मोटाई वाले माईन्स ग्रेनाईट से साज-सज्जा कर स्मारक को भव्यता प्रदान की गई है । 25 मि.मी. मोटाई के व्हाईट मार्बल की गोलाकार विशेष आकार की सीढ़ियां बनाई गई हैं । डोम की बाह्य सतह को 20 मि.मी. मोटाई की मकराना व्हाईट मार्बल से आंतरिक सतह को ए.सी.पी. द्वारा सुसिज्जित किया गया है । सीढ़ियों पर व्रांस एलीफेंट ब्रास पाईप सहित सामने की रैलिंग की साज-सज्जा की गई है । स्मारक की भव्यता हेतु प्रथम तल पर चारो ओर मार्बल की जालिया लगाई गई हैं । स्मारक भवन के पीछे स्थल पर पृथक से टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया है । स्मारक के फ्रन्ट पर 14 फीट लम्बी भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा लगाई गई है । प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के प्रसिध्द मूर्तिकार श्री प्रभात राय द्वारा किया गया है । स्मारक के चारों ओर मार्बल की फलोरिंग की गई है । राज्य शासन अम्बेडकर जयंती पर इस तीर्थ स्थल को विश्व तीर्थ के रूप में स्थापित करने के लिये प्रतिबध्द है । हमारे लिये यह गर्व की बात है कि बाबा साहेब अम्बेडकर का जन्म महू में हुआ । मुख्यमंत्री जी ने गत वर्ष बाबा साहेब की जयंती पर हर साल अम्बेडकर महाकुंभ आयोजित करने की घोषणा की थी । इसी घोषणा के अनुरूप बाबा साहेब की जयंती पर सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है ।
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे इस महाकुम्भ की व्यवस्थाओं से जुड़े और सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करें । इस महाकुम्भ के आयोजन में सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है । पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी दुगने श्रध्दालुओं के आने की संभावना व्यक्त की है । इसी को मद्देनजर सारी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।
स्मारक स्थल पर बाबा साहेब अम्बेडकर की करीब 14 फीट की प्रतिमा का अनावरण भी 14 अप्रैल को किया जायेगा । स्मारक भव्य स्वरूप ले चुकी है । सफेद मार्बल की बनी यह भव्य कृति बरवस ध्यान आकर्षित करती है । स्मारक के सामने बाबा साहेब की 14 फिट ऊंची विशाल प्रतिमा इसे और दर्शनीय बनायेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें