शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008

आबकारी : लक्ष्य से 21 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित

आबकारी : लक्ष्य से 21 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित

ग्वालियर 10 अप्रैल 08 । आबकारी आयुक्त श्री टी. धर्माराव ने बताया कि वर्ष 2007-08 में आबकारी विभाग ने 1856.11 करोड़ रूपये राजस्व अर्जित किया जो कि 1750 करोड़ के निर्धारित सालाना लक्ष्य से 106.11 करोड़ अधिक है । उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि आबकारी राजस्व वर्ष 2006-07 में 1536.31 करोड़ रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुये थे जिसकी तुलना में वर्ष 2007-08 में प्राप्त राजस्व में 319.80 करोड़ की वृध्दि हुई है । यह वृध्दि 21 प्रतिशत है । साथ ही वर्ष 2007-08 के लिये मनोरंजन शुल्क आय का लक्ष्य 19 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया था जिसके विरूध्द विभाग द्वारा 21.61 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जो निर्धारित लक्ष्य से 1.61 करोड़ अधिक है ।

       चालू माली साल 2008-09 के लिये आबकारी आय का लक्ष्य 2075 करोड़ तथा मनोरंजन शुल्क आय का लक्ष्य 18 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: