ऐसे भी दानवीर
भोपाल 10 अप्रैल 08 । शहडोल जिले के ग्राम बरूका में जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत एक ग्रामीण ने अपनी स्वयं की भूमि तालाब बनाने के लिए दान कर दी। इस गांव के साठ वर्षीय महेश प्रसाद शर्मा ने गांव वालों की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया। वे पहले भी गांव में पंचायत भवन और अन्य कार्यों के लिए अपनी जमीन दान कर चुके हैं।
शहडोल जिले में जलाभिषेक अभियान को जन-अभियान का स्वरूप प्रदान करने में सफलता मिलने लगी है। ग्राम बरूका में भी ग्रामीण कई वर्षों से जल संकट का सामना करते रहे हैं। गांव में उपयुक्त स्थल के अभाव में जल संरचना का निर्माण होना संभव नहीं हो पा रहा था। तब गांव के महेश प्रसाद शर्मा आगे आये, गांव वालों की पीड़ा को उन्होंने समझा और अपनी दो एकड़ जमीन तालाब बनाने दान कर दी। श्री शर्मा के दान ने विनोबा भावे के भूदान यज्ञ की याद ताजा कर दी।
ग्राम बरूका में जिला स्तरीय जल अभिषेक अभियान के शुरूआत की विशेषता थी कि बिना किसी मंचीय कार्यक्रम के सभी लोग निर्माण स्थल में पहुंचे, उनके साथ हजारों की भीड़ थी जो श्रमदान करने के लिए आतुर थी, नारियल तोड़ा गया और एक साथ हजारों लोगों ने कुदाली, फावड़ा एवं तगाड़ी उठा लिये, देखते ही देखते तालाब ने अपना स्वरूप लेना प्रारंभ कर दिया।
जिला स्तरीय जल अभिषेक अभियान का शुभारंभ ग्राम बरूका में 4 लाख 99 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन तालाब निर्माण के साथ किया गया। इस तालाब के बन जाने से जहां बरूका ग्राम के जल स्तर में वृध्दि होगी एवं ग्रामीणों की निस्तार सुविधा में विस्तार होगा। इससे 16 हेक्टेयर कृषि रकवे की सिंचाई भी हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें