शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

ग्वालियर जिले में 48 लोक कल्याण शिविर आयोजित होंगे

ग्वालियर जिले में 48 लोक कल्याण शिविर आयोजित होंगे

डबरा में आज शिविर

ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । आमजनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में लोक कल्याण शिविरों के आयोजन हेतु वर्ष 2008-09 हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार वर्ष 2008-09 में 48 लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे । आयोजित होने वाले शिविरों में अप्रैल 2008 में डबरा विकासखंड में 4 अप्रैल को, मुरार में 11 अप्रैल को, भितरवार में 21 अप्रैल को और बरई विकासखंड में 25 अप्रैल को शिविर आयोजित किये जायेंगे । मई माह में डबरा में 2 मई को, मुरार में 9 मई को, भितरवार में 16 मई को और बरई में 23 मई को लोक कल्याण शिविर आयोजित होंगे । जून माह में डबरा में 6 जून को, मुरार में 13 जून को, भितरवार में 20 जुन को और बरई में 27 जून को, जुलाई माह में डबरा में 4 जुलाई को, मुरार में 11 जुलाई को, भितरवार में 18 जुलाई को और बरई में 25 जुलाई को, अगस्त माह में डबरा में एक अगस्त को, मुरार में 8 अगस्त को, भितरवार में 18 अगस्त को और बरई में 22 अगस्त को, सितम्बर माह में डबरा में 15 सितम्बर को, मुरार में 12 सितम्बर को, भितरवार में 19 सितम्बर को और बरई में 26 सितम्बर को, अक्टूबर माह में डबरा में 3 अक्टूबर को, मुरार में 10 अक्टूबर को, भितरवार में 17 अक्टूबर को और बरई में 29 अक्टूबर को, नवम्बर माह में डबरा में 7 नवम्बर को, मुरार में 14 नवम्बर को, भितरवार में 21 नवम्बर को और बरई में 28 नवम्बर को लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे । दिसम्बर माह में डबरा में 5 दिसम्बर को, मुरार में 12 दिसम्बर को, भितरवार में 19 दिसम्बर को, बरई में 26 दिसम्बर को, जनवरी माह 09 में डबरा में 2 जनवरी को, मुरार में 9 जनवरी को, भितरवार में 16 जनवरी को, और बरई में 23 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे । फरवरी माह 09 में डबरा में 6 फरवरी को, मुरार में 13 फरवरी को, भितरवार में 20 फरवरी को और बरई में 27 फरवरी को और मार्च माह 09 में डबरा में 5 मार्च को, मुरार में 12 मार्च को, भितरवार में 19 मार्च को और बरई विकासखंड में 26 मार्च को लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा । जबकि डबरा विकासखंड में प्रथम शुक्रवार को, मुरार में द्वितीय, भितरवार में तृतीय और बरई में चतुर्थ शुक्रवार को नियमित रूप से शिविर आयोजित किये जायेंगे । शिविरों की तिथियों में शुक्रवार के दिन अवकाश होने का कारण अगले कार्य दिवस में शिविर आयोजित होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: