ग्वालियर चंबल संभाग में 56 हजार 919 नसबंदी ऑपरेशन हुये
ग्वालियर एक अप्रैल 08 । छोटा परिवार, सुखी परिवार के उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मार्च 08 के अंत तक ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 56 हजार 919 नसबंदी ऑपरेशन किये गये हैं जो लक्ष्य का 71.86 प्रतिशत है । पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग के आठों जिलों के लिये 79 हजार 205 नसबंदी ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । 56 हजार 919 हुये नसबंदी ऑपरेशन में 54 हजार 589 महिला ऑपरेशन और 2 हजार 330 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हुये हैं। सर्वाधिक 10 हजार 677 नसबंदी ऑपरेशन ग्वालियर जिले में किये गये हैं जिले में 10 हजार 700 नसबंदी ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसके विरूध्द 99.79 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई । इसी तरह शिवपुरी जिले को सौंपे गये 16 हजार नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 7 हजार 600 नसबंदी ऑपरेशन किये गये है । गुना जिले में 10 हजार 953 नसबंदी ऑपरेशन लक्ष्य के विरूध्द 7 हजार 121 नसबंदी ऑपरेशन किये गये ।
दतिया जिले में 5 हजार 875 नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 4 हजार 156, अशोकनगर जिले में 6 हजार 660 नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 6 हजार 198, भिण्ड जिले में 13 हजार 300 नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 7 हजार 500, मुरैना जिले में 10 हजार नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 9 हजार 516 और श्योपुर जिले में 5 हजार 717 नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य के विरूध्द 4 हजार 151 नसबंदी ऑपरेशन किये गये हैं ।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग में एक लाख 48 हजार 938 ओरलपिल्स, 3 लाख 11 हजार 593 लोगों को निरोध और 75 हजार 900 महिलाओं को कॉपर-टी लगाकर परिवार नियोजन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें