अजा-अजजा के आवेदकों को दिया जायेगा नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
आवेदन 23 अप्रैल तक आमंत्रित : 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी मिलेगी
भोपाल एक अप्रैल 08 । अनुसूचित जाति तथा जनजाति के आवेदकों से नि:शुल्क डाटा एन्ट्री आपरेटर एण्ड कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रशिक्षण के लिये आवेदन 23 अप्रैल, 2008 तक आमंत्रित किये गये हैं। इस छह माह के प्रशिक्षण के साथ आवेदकों को 500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। महिला उम्मीदवारों के लिये 30 प्रतिशत तथा तीन प्रतिशत स्थान नि:शक्तजनों हेतु आरक्षित रखे गये हैं। यह प्रशिक्षण आगामी 28 अप्रैल से प्रारंभ होगा। आवेदक का चयन हायर सेकेण्डरी के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट के अनुसार होगा। प्रवेश के लिये प्रत्येक संस्था में 30 सीट्स#स्थान उपलब्ध रहेंगे।
आवेदन-पत्र संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष (28 अप्रैल, 2008 को) होना चाहिये। पात्रता के लिये आवेदक को हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण, आवेदक को अनुसूचित जाति-जनजाति का तथा मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। साथ ही पूर्व में आवेदक द्वारा राज्य-केन्द्र शासन द्वारा संचालित अथवा अन्य अनुदान प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होना चाहिये।
चयनित छात्र-छात्राओं की सूची 26 अप्रैल को संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी। प्रवेश की कार्यवाही 26 अप्रैल को पूर्ण की जायेगी। आवेदक को संबंधित संस्था जिसमें वह प्रवेश चाहता है, 26 अप्रैल, 2008 का अभिलेखों के मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना आवश्यक है, ताकि चयनित होने की दशा में प्रवेश की कार्यवाही की जा सके। 26 अप्रैल को शाम 4.00 बजे तक मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश कार्यवाही होने के उपरांत यदि व्यवसाय में स्थान रिक्त रह जाते हैं तो नियमानुसार प्रतीक्षा सूची से उपस्थित आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश की सूचना डाक द्वारा नहीं दी जायेगी।
अनुसूचित जाति तथा जनजाति के आवेदकों को कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण जिन औद्योगिक शिक्षण संस्थाओं में दिया जायेगा उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, राधोगढ़, खनियादाना, भिण्ड, मुरैना, विजयपुर, दतिया, गुना, महिला ग्वालियर तथा भाण्डेर शामिल है । इनके अलावा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, मण्डला, छिन्दवाड़ा, बरगी, विजयराघोगढ़, नैनपुर, कटनी, शहपुरा (भिटोनी), नरसिंहपुर महिला, जबलपुर, मैहर, महिला छिन्दवाड़ा, इंदौर, देवास, रामपुरा, उज्जैन, अलीराजपुर, टोंकखुर्द, सैलाना, जोबट, अपंग इंदौर, महिला खण्डवा, मानपुर, धार, नेपानगर, झाबुआ, खण्डवा, खरगौन, कांटाफोड़, मंदसौर, नीमच, रतलाम, महिला इंदौर, धामनौद, पीथमपुर, महिला सिंघाना, नर्मदा नगर, महिला उज्जैन, महिला रतलाम, शहडोल, महिला रीवा, रीवा, सतना उमरिया, सिंगरोली, मनगवां, सीधी, अनूपपुर, आदर्श भोपाल, बैतूल, शाजापुर, हरदा, रायसेन, महिला सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, महिला भोपाल गैस भोपाल, मण्डीदीप, महिला बैतूल, देवरी, महिला सागर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, बीना, मोहन्द्रा में भी यह प्रशिक्षण दिया जायेगा । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नि:शक्तजन इंदौर केवल नि:शक्तजनों के लिये, उपलब्ध न होने पर अन्य आवेदको को प्रवेश दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें