शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008

मतदाता फोटो परिचय पत्र के सुधार हेतु प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत करें

मतदाता फोटो परिचय पत्र के सुधार हेतु प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत करें

ग्वालियर 10 अप्रैल 08 । ग्वालियर जिले के ऐसे मतदाता जिनके मतदाता फोटो परिचय पत्र की प्रविष्टियों में त्रुटि के साथ-साथ फोटो धुंधला, काला अथवा गलत लगे हुये हैं । ऐसे मतदाता फोटो परिचय पत्रों में संशोधन कराने हेतु प्रारूप-8 में मतदान केन्द्र की फोटोग्राफी स्थल पर बी.एल.ओ. के उपलब्ध न होने पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गये निर्वाचक एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने नियुक्त किये गये निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री एस.सी. त्रिपाठी को, 16 लश्कर-पूर्व एवं 17 लश्कर-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और 18 मुरार विधानसभा क्षेत्र हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, 19 गिर्द विधानसभा क्षेत्र हेतु एस.डी.एम. ग्वालियर श्री आदित्य सिंह तोमर के कलेक्ट्रेट स्थित गोरखी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं । 20 डबरा विधानसभा क्षेत्र हेतु एस.डीं.एम. डबरा श्री सुरेश शर्मा को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्हें एस.डी.एम कार्यालय डबरा में प्रस्तुत किया जा सकता है ।

       सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को टप्पा तहसील मुरार में, 16 लश्कर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर तहसीलदार श्री मुकुद गुप्ता को टप्पा तहसील मुरार में, 17 लश्कर-पश्चिम विधानसभा हेतु नजूल तहसीलदार श्री अश्विनी रावत को, कलेक्ट्रेट गोरखी में, 18 मुरार विधानसभा क्षेत्र हेतु तहसीलदार श्री विनोद भार्गव को तहसील कार्यालय में, 19 गिर्द विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 100 तक के लिये अपर तहसीलदार श्री एस.सी. मुडिया को, उप तहसील कार्यालय घाटीगांव में, जबकि मतदान केन्द्र 101 से 166 तक के लिये तहसीलदार भितरवार श्री डी.डी. शर्मा को, तहसील कार्यालय भितरवार में प्रस्तुत कर सकते हैं । जबकि 20 डबरा विधानसभा क्षेत्र के लिये तहसीलदार श्री एच.पी. शर्मा को तहसील कार्यालय डबरा में प्रस्तुत किये जा सकते हैं । 

       उल्लेखनीय है कि अवशेष रहे मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराने हेतु फोटोग्राफी का कार्य 5 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक निर्धारित स्थलों पर किया जायेगा । इस फोटोग्राफी कार्य के दौरान नवीन नाम जोड़ने के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने, फोटो परिचय पत्रों में नाम, आयु, पता तथा फोटो आदि में यदि कोई त्रुटि है तो ऐसे मतदाता से नियत प्रारूप में बी.एल.ओ द्वारा आवेदन प्राप्त कर फोटोग्राफी कराई जा रही है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: