शुक्रवार, 4 अप्रैल 2008

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये स्थापित केन्द्रों की एजेन्सी बदली

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये स्थापित केन्द्रों की एजेन्सी बदली

ग्वालियर 3 अप्रैल 08 । समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये 14 खरीदी केन्द्रों की एजेन्सी में परिवर्तन किया गया है । संबंधित संस्थाओं को तत्काल सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर खरीदी शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं ।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पूर्व में विपणन संघ के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये मंजूर किये 14 केन्द्रों की जिम्मेदारी अन्य संस्थाओं को सौंपी गई है । इनमें से तीन केन्द्रों का दायित्व नागरिक आपूर्ति निगम व 11 केन्द्रों का दायित्व भारतीय खाद्य निगम को सौंपा गया है ।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि ग्राम कछौआ, जड़ेरूआ कला व बेहट में संबंधित ग्राम की प्राथमिक सहकारी समिति के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम समर्थल मूल्य पर गेहूं की खरीदी करेगा । इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से बागवई, बड़ेरा बुजुर्ग, भेंगना, घाटीगांव, उटीला, जखारा, खेड़ा पलायछा, उर्वा, बंधौली, अजयगढ़ व सिरसौद में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिये अधिकृत किया गया है । विपणन संघ को विपणन सहकारी समितियों के माध्यम से मुरार मंडी, लक्ष्मीगंज व भितरवार मंडी में खरीदी केन्द्र स्थापित करने के लिये अधिकृत किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: