कमिश्नर डॉ. सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर औलावृष्टि के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी
अधिकारियों को दिये सर्वें कराने के निर्देश
ग्वालियर 5 अप्रैल 08 । ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी । उन्होंने औलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति के संबंध में कृषकों से जानकारी प्राप्त कर खेतों पर जाकर फसलों का मुआयना भी किया । इस दौरान कमिश्नर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिये कि वह औलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का मौके पर जाकर स्वयं आंकलन करें तथा प्रभावित किसानों को शासन के नियमानुसार राहत राशि भी उपलब्ध करायें । भ्रमण के दौरान ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर भी साथ थे ।
डॉ. कोमल सिंह ने डबरा और भितरवार तहसीलों के ग्रामों का भ्रमण करते हुयें ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने ग्रामीणों से उचित मुल्य की दुकानों से प्राप्त होने वाले कैरोसिन, खाद्यान्न, शक्कर आदि के वितरण के संबंध में भी जानकारी लेते हुये गांवों में पेयजल की स्थिति, हैण्डपम्पों के संधारण, चिकित्सालयों से मिलने वाली दवाईयां तथा चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ की उपस्थिति, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन के वितरण के संबंध में भी जानकारी ली । उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में मिलने वाली सहायता राशि आदि के संबंध में भी चर्चा की ।
कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिये कि ग्रामीणों को राशन कार्ड पर मिलने वाली सामग्री की दरें भी राशन कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर अंकित कराई जायें जिससे ग्रामीणों से उचित मूल्य का दुकानदार अधिक राशि न ले सके । डॉ. सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान कृषि उपज मंडी डबरा का भी आकस्मिक निरीक्षण कर कृषकों से मंडी से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं उपार्जन तथा मंडी में कृषि उपज के भुगतान के संबंध में भी कृषकों से जानकारी प्राप्त की ।
उन्होने ग्रामीणों से पेयजल स्थिति की जानकारी लेते हुये बताया कि ऐसे गांव जहां पेयजल स्त्रोत सूख गये हैं, उन गांवों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल परिवहन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा । इसके लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं ।
कमिश्नर ने ग्राम पवाया से करियावटी तक की सड़क की गुणवत्ता एवं कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पवाया के ग्रामीणों ने कमिश्नर से आग्रह किया कि विजकपुर (भैसनारी) से पवाया तक 3 किलोमीटर सड़क मार्ग बन जाने पर डबरा जाने के लिये 15 किलोमीटर की दूरी में कमी आयेगी । इसके लिये उन्होंने परीक्षण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये । गांव की महिला श्रीमती कमला बाई ने निशक्तजनों को मिलने वाली सुविधायें का आग्रह किया। उसके आग्रह पर उन्होंने उसकी अपंगता की जांच उपरांत पात्रता के अनुसार सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति एवं बोल्टेज की समस्या से निजात हेतु 10 प्रतिशत राशि जमा करने के उपरांत ट्रान्सफार्मर लगाने का आग्रह किया । उन्होंने ग्रामीणों के इस आग्रह को स्वीकार करते हुये इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर लगाये जाने के भी निर्देश दिये । कमिश्नर ने अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम साखनी, कर्रा, छपरा, पचौरा, करियावटी, निनौरी, पवाया, बड़ीझाऊ आदि ग्रामों के ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों तथा पेयजल आदि के संबंध में जानकारी ली । भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, अनुविभागीय अधिकार (राजस्व) श्री सुरेश शर्मा (डबरा) और श्री एस.के. सक्सेना (भितरवार) आदि साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें