रविवार, 6 अप्रैल 2008

शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी आज होगी

शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी आज होगी

ग्वालियर 5 अप्रैल 08 । ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में है किन्तु वे फोटोग्राफी से वंचित रह गये हैं ऐसे शेष रहे मतदाताओं के मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाने का कार्य 5 अप्रैल 08 से प्रारंभ किया गया है । यह कार्य 15 मई 08 तक चलेगा । फोटोग्राफी कार्य के लिये 280 फोटोग्राफी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं ।

       जिन केन्द्रों पर 6 अप्रैल 08 को फोटोग्राफी होगी उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 15 ग्वालियर के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र धर्मशाला शब्द प्रताप आश्रम पर मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2 और 3 के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । फोटोग्राफी केन्द्र लाल बहादुर शस्त्री महाविद्यालय सुरेश नगर पर मतदान केन्द्र क्रमांक-139, 140, 141,142 और 143 के शेष मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । फोटोग्राफी केन्द्र महाराजा मानसिंह महाविद्यालय चार शहर का नाका ग्वालियर पर मतदान केन्द्र क्रमांक-70 से लगायत 78 तक के मतदान केन्द्रों के शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । फोटोग्राफी केन्द्र रामकृष्ण विद्या मंदिर ठाठीपुर पर मतदान केन्द्र क्रमांक 186 से लगायत 194 तक के मतदान केन्द्रों के फोटोग्राफी के लिये शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 लश्कर-पूर्व के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र बालक मंदिर विद्यालय (महिला मंडल द्वारा संचालित) खेड़ापति कॉलोनी के मतदान केन्द्र क्रमांक-1,2,3,4, के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 लश्कर-पश्चिम के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र माधव बाल निकेतन लक्ष्मीगंज लश्कर के मतदान केन्द्र क्रमांक-7 से लगायत 9 तक के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । फोटोग्राफी केन्द्र मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग संघ गोल पहाडिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 157 से लगायत 161 तक के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदातओं की फोटोग्राफी होगी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 18 मुरार के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 मुरार बारादरी चौराहा पर मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से लगायत 5 और क्रमांक 41 के मतदान केन्द्र के शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी। फोटोग्राफी केन्द्र एस.एम. मैमोरियल स्कूल जड़ेरूआ के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 से लगायत 92 तक के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । फोटोग्राफी केन्द्र पंचायत भवन टांकोली पर मतदान केन्द्र क्रमांक 138 के मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 गिर्द के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र शिक्षा गारण्टी शाला भवन खितेरा पर मतदान केन्द्र क्रमांक-2, फोटोग्राफी केन्द्र पंचायत भवन तिघरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-70, फोटोग्राफी केन्द्र माध्यमिक विद्यालय भवन पिपरौआ के मतदान केन्द्र क्रमांक 128129 पर फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के अंतर्गत फोटोग्राफी केन्द्र माध्यमिक विद्यालय भवन टेकनपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 7 और 8 तथा फोटोग्राफी केन्द्र शासकीय प्राथमिक भवन इटायल के मतदान केन्द्र क्रमांक 99 से लगायत 103 के फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी होगी । इन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का कार्य प्रात: 8 बजे से सायंकाल 6 बजे तक किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: