डबरा में गेहूं उपार्जन के लिये मार्केटिंग फेडरेशन से अनुबंध
ग्वालियर 5 अप्रैल 08 । जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अकबई (डबरा) को मार्केटिंग फेडरेशन से अनुबंध कर उसके माध्यम से विपणन संघ के भंडारण केन्द्र डबरा पर गेहूं खरीदी करने की स्वीकृति कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई है ।
यह स्वीकृति जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के संबंध में 2 अप्रैल को राज्य एवं केन्द्र शासन की एजेन्सियों की आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार दी गई है। निर्णय के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अकबई डबरा का पूर्व में भारतीय खाद्य निगम ग्वालियर से किये गये अनुबंध को निरस्त करते हुये अब प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अकबई डबरा का अनुबंध मार्केटिंग फेडरेशन से अनुबंध कराया है ।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति नरवारिया ने मार्केटिंग फेडरेशन प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अकबई को निर्देश दिये है कि वे खरीदी केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें यथा तराजू, बांट, कांटा, बैनर, पम्पलेट एवं खाली बारदाना आदि की व्यवस्था करके तत्काल समर्थन मूल्य पर शासन निर्देशानुसार खरीदी करना सुनिश्चित करें । गेहूं खरीदी की प्रतिदिन की जानकारी नियमित रूप से इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें