हर हाथ को मिलेगा काम आज से जिले में लागू होगी रोजगार गारण्टी योजना
कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर 30 मार्च 08 । जिले के हर ग्रामीण परिवार को अब मांगने पर काम मिलेगा । यदि काम नहीं मिलता है तब बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा । यह सब राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना से संभव होगा । प्रदेश के अन्य 16 जिलों के साथ ग्वालियर जिले में भी एक अप्रैल से यह योजना लागू हो रही है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज एक बार पुन: रोजगार गारण्टी योजना की तैयारियों की समीक्षा की । राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि एक अप्रैल को हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियों से रोजगार मूलक कार्यों की शुरूआत करायें । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में रोजगार गारण्टी योजना के शुरूआत के दिन विधायकगणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर कार्यों की शुरूआत करायें । उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि किसी भी गांव से यह शिकायत न मिले कि वहां लोगों को जॉब कार्ड नहीं मिले । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले में करीबन एक लाख 62 हजार जॉब कार्ड तैयार करने का लक्ष्य है जिसमें से करीबन 92 प्रतिशत कार्ड ग्राम पंचायतों को मुहैया करा दिये गये हैं । सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से बैठक में कहा गया कि वे जॉब कार्ड के लिये किये जा रहे फोटोग्राफी के कार्य को तत्परता से पूर्ण करायें, जिससे सभी परिवारों के खाते खुल सकें और श्रमिकों को समय से भुगतान किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें