गुरुवार, 10 अप्रैल 2008

सीपेज पानी का ग्रामीण अधिकतम उपयोग कैसे करें, की संभावनाओं को तलाशने के लिये कमिश्नर का भ्रमण

सीपेज पानी का ग्रामीण अधिकतम उपयोग कैसे करें, की संभावनाओं को तलाशने के लिये कमिश्नर का भ्रमण

ग्वालियर 9 अप्रैल 08 । ककेटो डेम से पेहसारी होते हुये तिघरा जलाशय में आ रहे पानी को कई स्थानों पर सीपेज के रूप में व्यर्थ में बहकर जा रहे पानी का सद्पयोग ग्रामीणजन बेहतर तरीके से कैसे कर सकें, इन संभावनाओं को तलाशने के लिये आज ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने जलसंसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ नहर क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर साथ थे ।

       कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह चरई गांव से नहर का अवलोकन करते हुये पेहसारी पहुंचें । पेहसारी में अभी तक 1300 मिलियन सी.एफ.टी पानी आ चुका है। यहां से पानी तिघरा जलाशय के लिये छोड़ा जा रहा है । पेहसारी बांध का निरीक्षण करते हुये कमिश्नर और आई.जी. ककेटो डेम पहुंचे जहां पर आपने 16 पम्पों के माध्यम से छोड़े जा रहे पानी का अवलोकन किया ।

       कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर सीपेज के रूप में व्यर्थ में बह रहे पानी का ग्रामीणजन अधिकतम उपयोग कैसे कर सकें। इसके लिये छोटे-छोटे स्टापडेम बनाकर अथवा छोटे तालाब या फिर चैकडेम या बोरीबंधान कर पानी का संरक्षण किया जा सके। इन सभी संभावनाओं को तलाशने के लिये उपस्थित इंजीनियरों को निर्देश दिये । कमिश्नर ने कहा कि सीपेज के बहते पानी के सद्पयोग हेतु जल संग्रहण की संरचनायें बनाई जायें । इन संरचनाओं के निर्माण से संग्रहित हुये पानी का उपयोग ग्रामीण अपने निस्तार के साथ-साथ मवेशियों के लिये भी उपयोग में भी कर सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: