गौरवशाली गणतंत्र की 60 वीं वर्षगाँठ आज हर्षोल्लास, उमंग एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
मुख्य समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण
ग्वालियर 25 जनवरी 10। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा । जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा होंगे। श्री मिश्रा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे । मुख्य अतिथि इस अवसर पर मुख्य मंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे । गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित विभिन्न विभागों की आकर्षक झाँकिया भी मुख्य समारोह में निकलेंगी।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । संयुक्त परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल भी हो चुकी है । गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय समेत विकास खण्ड, तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित विभिन्न प्रेरक कार्यक्रम आयोजित होंगे । इस दिन महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और रात्रि में रोशनी की जायेगी । गणतंत्र िदवस पर प्रभात फेरी िनकाली जायेंगी, िजसमें स्कूली छात्र-छात्रायें और नागरिकगण श्ÉÉिमल होंगे।
जिला मुख्यालय के एस.ए.एफ मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का खुशनुमा और अलग ही नजारा होगा । मुख्य समारोह में रंगीन गुब्बारे और शांति के प्रतीक श्वेत कपोत छोडे जायेंगे । बच्चे सामूहिक पीटी/ व्यायाम में भी हिस्सेदारी करेंगें । इस अवसर पर चुनिंदा स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें