रविवार, 24 जनवरी 2010

जलकर वसूली हेतु कैम्पों को आयोजन

जलकर वसूली हेतु कैम्पों को आयोजन

ग्वालियर दिनांक-22.01.2010& निगमायुक्त द्वारा दिनांक 21.01.2010 को दिये गये निर्देशानुसार मुरार उपखण्ड के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों में जलकर वसूली में कैम्पों का आयोजन किया जाना है। कैम्प में अवैध नल जल कनेक्शनों को वैध करने की कार्यवाही की जावेगी।

       निगमायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सहायकयंत्री मुरार द्वारा जलकर वसूली कैम्पों का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत मुरार क्षेत्र के सभी उपयंत्रियों को निम्नलिखित आदेश दिये गये है। बड़े बकायादारों का नोटिस कैम्प से पूर्व जारी करावें, अवैध कनेक्शन धारकों को कनेक्शन वैध कराने हेतु नोटिस जारी करें, कैम्प में मीटर रीडर/बिल लिपिक/बिल वितरक तथा लेबर को साथ रखने हेतु निर्देश देवें, अवैध कनेक्शन विच्छेद करने हेतु मदाखलत अधिकारी से सम्पर्क करें।

दिनांक 27 एवं 28 जनवरी 2010 को वार्ड क्र. 18 एवं 29 के अंतर्गत कैम्प डी.डी. नगर मंगल भवन एवं दर्पण कॉलोनी न.1 में आयोजित होगे जिसके प्रभारी उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव एवं राजेश शर्मा होंगे। दिनांक 29 जनवरी एवं 01 फरवरी 2010 को वार्ड क्र. 19 एवं 30 के अंतर्गत कैम्प पिन्टो पार्क टंकी एवं सिटीसेन्टर पार्क पर आयोजित किये जावेंगे जिसके प्रभारी उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव एवं राजेश शर्मा होंगे। इसी प्रकार दिनांक 02 फरवरी एवं 03 फरवरी को वार्ड क्र. 20 एवं 28 के अंतर्गत गोवर्धन कॉलोनी व शिवाजीनगर पार्क में आयोजित होगे जिसके प्रभारी एम.एम. चौबे एवं राजेश शर्मा रहेंगे। दिनांक 04 फरवरी एवं 05 फरवरी को वार्ड क्र. 21 एवं 25 के अंतर्गत गोले का मंदिर एवं सीपी. कॉलोनी, मुरार में आयोजित होगे जिसके प्रभारी एम.एम. चौबे एवं शैलेन्द्र गौर रहेंगे।

इसी प्रकार दिनांक 6 फरवरी एवं 8 फरवरी को वार्ड क्र. 22 एवं 26 के अंतर्गत पी. एण्ड टी. चौराहा एवं आजाद नगर सेक्सन पर आयोजित होगे जिसके प्रभारी आर.के. पाण्डेय एवं आदित्य पाण्डेय होंगे। दिनांक 9 फरवरी एवं 10 फरवरी को वार्ड क्र. 23 एवं 27 के अंतर्गत गौतम नगर एवं आजाद नगर में आयोजित होगा जिसके प्रभारी आर.के. पाण्डेय एवं आदित्य पाण्डेय होंगे। दिनांक 15 फरवरी एवं 16 फरवरी को वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित होगा जिसके प्रभारी आर.के. पाण्डेय होंगे। दिनांक 11 फरवरी को वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत यमुना नगर पार्क में आयोजित होगा जिसके प्रभारी राजेश श्रीवास्तव होंगे। इसी क्रम में बंशीपुरा में कैम्प का आयोजन दिनांक 1112 फरवरी 2010 को किया गया है जिसके प्रभारी उपयंत्री शैलेन्द्र गौड़ रहेंगे।

नागरिकों से अनुरोध है कि वे आयोजत कैम्पों में उपस्थित होकर अपने-अपने बकाया जलकर की राशि जमा करावें। निगम द्वारा किये जा रहे कार्य में सहयोग प्रदान करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: