शनिवार, 23 जनवरी 2010

अप्रेंटिसों का कैम्पस चयन

अप्रेंटिसों का कैम्पस चयन

ग्वालियर, 22 जनवरी 10। प्राचार्य औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर ने सूचित किया है कि न्यू होलेंड फियेट इंडिया प्रा.लि.न्यू दिल्ली द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 28 जनवरी 2010 को अप्रेंटिसों का कैम्पस चयन किया जावेगा। अत: ट्रेक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेन्टर व्यवसाय के शिक्षुकों को जिनकी आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष हो व आईटीआई 2007-08-09 में उत्तीर्ण की हो । शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल 55 प्रतिशत अंकों के साथ व निर्धारित व्यवसाय में आईटीआई 70 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की हो । शिक्षुओं को छात्रवृत्ति राशि इक्कतीस हजार प्रतिमाह और फैक्ट्री के द्वारा कार्यालयीन समय में नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था तथा 10 किलोमीटर की परिधि में आने जाने के लिये वाहन व्यवस्था भी रहेगी ।

      अत: उक्त अर्हताएें प्राप्त प्रशिक्षणार्थी दिनांक 27.1.2010 को रजिस्ट्रेशन हेतु श्री सी एस पवार प्लेसमेंट अधिकारी और श्री एन अहिरवार एवं शकील मोहम्मद कुरैशी से सम्पर्क स्थापित करें । अप्रेंटिस कर चुके प्रशिक्षणार्थियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: