शनिवार, 23 जनवरी 2010

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन

ग्वालियर 21 जनवरी 10। जिला स्वास्थ्य समिति ग्वालियर द्वारा श्री माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में एक विशाल स्वास्थ्य प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का श्री अनूप मिश्रा मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , चिकित्सा शिक्षा द्वारा उद्धाटन किया गया। प्रदर्शनी में विशेष रूपसे जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनहित वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से जननी सुरक्षा, जननी एक्सप्रेस, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का आयोजन, नवजात शिशु विशेष उपचार इकाई, पोषण पुनर्वास केन्द्र, प्रदर्शनी में कन्या भ्रूण हत्या को विशेष रूप से केन्द्रित किया गया है। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये प्रेरणा योजना के बारे में जानकारी दी गई है वहीं टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के प्रभावशील उपायों को समझाया गया है। एलसीडी प्रोजेक्टर के द्वारा संदेशित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया है।

      यह प्रदर्शनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर की टीम द्वारा तैयार की गई है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग डॉ. एच एस. शर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के. श्रीवास्तव तथा सिविल सर्जन डॉ. निधि व्यास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: