मेयर-इन-कांउसिल में नये तीन सदस्यों की नियुक्ति।
ग्वालियर दिनांक-23.01.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा अपनी मेयर-इन-कांउसिल के सभी 10 सदस्यों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सात सदस्यों की घोषणा विगत 18 जनवरी को की गई थी तथा बाकि के तीन सदस्यों की घोषणा आज की गई है।
महापौर श्रीमती गुप्ता द्वारा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के तहत मेयर इन कांउसिल में आज तीन नये सदस्यों की नियुक्ति की है। जिसमें श्रीमती आशा संतोष सिंह को शिक्षा विभाग, श्रीमती खुशबू गुप्ता को महिला तथा बाल विकास कल्याण एवं श्रीमती लक्ष्मी दिवाकर शर्मा को खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है। उलेखनीय है कि नगर निगम की वर्तमान परिषद की मेयर-इन-कांउसिल के सात सदस्यों की घोषणा श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा विगत 18 जनवरी 2010 को की गई थी। जिसमें सात सदस्यों में आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग केन्द्रीय एवं राज्य शासन की योजनाओं को छोड़कर श्री सतीश बोहरे को दिया गया। जलकार्य विभाग महेश गुप्ता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अंजली रायजादा, श्रीमती नीतू घनश्याम गुप्ता बाजार विभाग, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग गिर्राज सिंह कंसाना, विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग जगत सिंह कौरव, राजस्व विभाग राजेश कुमार मौर्य को दिया गया था । मेयर इन कांउसिल में आज नये तीन सदस्यों की नियुक्ति होने से मेयर इन कांउसिल के कुल सदस्यों की संख्या 10 हो गई है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने घोषणा करते हुये कहा है कि समय-समय पर नियुक्त सदस्यों के कार्यों का आंकलन कर आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें