स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा सुरूचिपूर्ण भोज में शामिल हुए
ग्वालियर 26 जनवरी 2010। शासकीय विद्यालय जनकगंज की बालिकाओं ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर स्कूल में पूड़ी हलवा सहित अन्य मिष्ठान से युक्त पोष्टिक भोजन का आनंद लिया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित सुरूचिपूर्ण भोजन में अन्य जन प्रतिनिधियों समेत कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री धीरसिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत खीर-पूड़ी व अन्य स्वादिष्ट व्यंजनयुक्त भोजन उत्सव आयोजित किये गये ।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस मौके पर नगर निगम सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें