अधिकारियों द्वारा समय सारणी अनुसार ऑंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन
ग्वालियर 28 जनवरी 10। संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षकों को स्वयं ऑंगबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होकर केन्द्र संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
निर्देशों के पालन में संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री सुरेश तोमर द्वारा महेन्द्र नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीमा शर्मा द्वारा रामाजी का पुरा, ऑंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना अधिकारियों तथा समस्त पर्यवेक्षकों द्वारा जिले में संचालित ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में से लगभग 50 आंगनबाडी केन्द्रों पर उपस्थित होकर समय सारणी अनुसार संचालन किया गया। ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित हितग्राहियों को अनौपचारिक शिक्षा से संबंधित सामग्री दी गई। केन्द्रों पर बच्चों को नास्ता, भोजन समक्ष में करवाया गया तथा अतिकुपोषित बच्चों की माताओं से गृह भेंट भी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र की पंजीयों का परीक्षण कर उन्हें अद्यतन करवाया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालन के समय आने वाली समस्याओं यथा समय सारणी के पालन, बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, खाने के बर्तनों आदि कमियों को चिन्हित किया गया ताकि उनको दूर किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें