सोमवार, 25 जनवरी 2010

स्वीकृत खदान का विवरण बोर्ड स्थापित करें

स्वीकृत खदान का विवरण बोर्ड स्थापित करें

ग्वालियर 24 जनवरी 10। जिला ग्वालियर में संचालित खनिपट्टा, उत्खनिपट्टा, नीलाम खदान एवं  खनिज व्यापारी अनुज्ञप्तिधारी स्वीकृत क्षेत्र दर्शाने वाले स्थायी सीमा चिन्ह लगाये जायेंगे।

      खनिज अधिकारी ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत खदान पर स्वीकृत क्षेत्र का विवरण जैसे पट्टेधारी का नाम, स्वीकृत अवधि, सर्वे क्रमांक एवं रकवा, स्वीकृत खनिज का नाम, दर्शाने वाला बोर्ड स्थापित करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि भौतिक सत्यापन करते समय किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: