शनिवार, 23 जनवरी 2010

मुरार व घाटीगांव के कई मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित

मुरार व घाटीगांव के कई मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित

ग्वालियर 22 जनवरी 10। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये कई मतदान केन्द्रों में सचिव म प्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा भवन परिवर्तन किये जाने की स्वीकृति दी गई है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बतया कि  जनपद पंचायत मुरार का मतदान केन्द्र क्रमांक 31 बड़ागांव का पूर्व स्थापित मतदान केन्द्र शा ग्राम सेवक भवन का स्थान परिवर्तित कर मतदान केन्द्र नवीन पंचायत भवन किया गया है। इसी प्रकार म के क्र. 65- सिरोली का पंचायत भवन के स्थान पर शा प्रा वि. भवन (विजयगढ़),  म के क्र. 143- चपरौली का पंचायत भवन के स्थान पर शा प्रा वि.भवन, म के क्र. 167-गड़रौली का पंचायत भवन के स्थान पर शा मा वि., मतदान केन्द्र क्रमांक 168-गड़रौली का शा प्रा वि. के स्थान पर शा मा वि., म के क्र. 170-दंगियापुरा का आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर शा मा वि. और म के क्रमांक 171-दंगियापुरा का शा प्रा वि. के स्थान पर शा मा वि. किया गया है।

      जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) का मतदान केन्द्र क्रमांक 200-अजयपुर का पूर्व स्थापित मतदान केन्द्र शा प्रा वि. बारह विद्या कक्ष क्रमांक-1 के स्थान पर परिवर्तित कर मतदान केन्द्र ई जी एस.केन्द्र बारह विधा किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: