रविवार, 31 जनवरी 2010

वार्ड क्र. 18 एवं 29 में आयोजित कैम्प में 32981/- रू. की राशि नागरिकों द्वारा जमा की गई।

वार्ड क्र. 18 एवं 29 में आयोजित कैम्प में 32981/- रू. की राशि नागरिकों द्वारा जमा की गई।

ग्वालियर दिनांक-27.01.2010- सहायकयंत्री, मुरार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जलप्रदाय प्रकोष्ठ उपखण्ड क्र.3, मुरार के अंतर्गत वार्ड क्र. 18 एवं 29 में जलकर वसूली कैम्प लगाये गये जिसके अंतर्गत 32981/- रू. की स्थल पर वसूली की गयी तथा दीनदयालनगर में 3 अवैध कनेक्शनों को विच्छेद किया गया एवं 1 अवैध कनेक्शन को वैध किया गया तथा 3 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किये गये।

       आयोजित कैम्प में सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया एवं उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, समय पालक, रामजीलाल गुर्जर, हेमंत खरे, सत्यप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र दीक्षित सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा सभी जल उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि निगम द्वारा आयोजित कैम्पों में अपने-अपने जल कनेक्शनों को वैध करावें, बकाया जलकर की राशि जमा करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: