शुक्रवार, 15 जनवरी 2010

आयोडीन युक्त नमक सेवन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आज से

आयोडीन युक्त नमक सेवन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आज से

करीबन 300 लोक कलाकार करेगे शिरकत

ग्वालियर 14 जनवरी 10। आयोडीन युक्त नमक सेवन के लिए जन जागरूकता अभियान विषय पर केन्द्रित लोक कलाकारों की दो दिवसीय कार्यशाला 15 जनवरी से रूप सिंह स्टेडियम के समीप स्थित बाल भवन में शुरू हो रही है। भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में लोक नृत्य, लोक गीत, नुक्कड नाटक, नृत्य नाटिका, जादू व कठपुतली आदि लोक कलाओं से जुडे पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के करीबन 300 लोक कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ 15 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्चना शिंगवेकर करेंगीं। कार्यशाला में संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष चंद्र अरोडा व नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री आर डी सिंघल सहित अन्य विषय विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे।

      गीत एवं नाटक प्रभाग क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के उप निदेशक श्री पुरुषोत्तम गांगुर्डे ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विविध लोक विधाओं के लोक कलाकारों के लिए विषयानुकूल प्रचारात्मक कार्यक्रम विषय विशेषज्ञों तथा मीडिया विशेषज्ञों की देख रेख में  तैयार कराये जायेगे। साथ ही राज्य स्वास्थ्य सूचना, शिक्षा व संचार ब्यूरो भोपाल द्वारा आयोडीन युक्त नमक सेवन के प्रचार -प्रसार हेतु पंजीकृत दलों को आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मत्रालय के गीत व नाटक प्रभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी समय में आयोडीन युक्त नमक सेवन को लेकर चलाये जाने वाले जन जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के सिलसिले में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही  है। कार्यशाला के पश्चात सभी प्रशिक्षित दलों द्वारा आयोडीन युक्त नमक सेवन पर केन्द्रित नवनिर्मित सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण अंचल में दी जायेगी। श्री गांगुर्डे ने बताया कि प्रशिक्षित दल  मौजूदा माह में 18 से 27 जनवरी के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, बुरहानपुर, खण्डवा, उज्जैन, इन्दौर, बैतूल, भोपाल, सागर, नरसिंहपुर, देवास, होशंगावाद, सीहोर, जबलपुर, रायसेन, इत्यादि जिलों के ग्रामीण अंचल में 144 कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: