शुक्रवार, 15 जनवरी 2010

अब खौरी कैरूआ का कोई बच्चा फेल नहीं होगा

अब खौरी कैरूआ का कोई बच्चा फेल नहीं होगा

ग्वालियर  14 जनवरी 10। ग्वालियर जिले की जनपद भितरवार से 13 किलोमीटर दूर बसे ग्राम खौरी कैरूआ में स्कूल टाईम उपरांत चौपाल पर तन्मय होकर विद्या अध्ययन करते बच्चे गांव के उज्जवल भविष्य का आश्वासन देते प्रतीत होते हैं । उनके मध्य कुर्सी पर बैठा 35 वर्षीय विकलांग युवक श्री सुरेश शर्मा जो उन सबका गुरू है, बेमिसाल शख्सियत का धनी है । हाई सकूल फेल यह युवक पास ही के मजरे से जयपुर फुट के सहारे पैदल रास्ता तय कर दो ढाई बजे गांव की चौपाल पर पहुंच जाता है और अन्धेरा होने तक गांव के दर्जा एक से पांच तक के बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाता है । गांव वालों का कहना है कि इस युवक के प्रतिदिन यहां आने से पूरे गांव का माहौल ही बदल गया है । पढ़ने वाले बच्चों के मां-बाप श्री शर्मा को थोड़ा-थोड़ा सेवा शुल्क भी भेंट करते हैं। जिससे उसका गुजरा गुजारा होता है। श्री शर्मा गांव के दो दर्जन से अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं । उनका मानना है कि मैं तो फेल हुआ पर अब इस गांव का कोई बच्चा फेल नहीं होगा

कोई टिप्पणी नहीं: