रविवार, 24 जनवरी 2010

'' भारत पर्व'' में कलाकारों द्वारा गायन व कथक की प्रस्तुति होगी

'' भारत पर्व'' में कलाकारों द्वारा गायन व कथक की प्रस्तुति होगी

व्यापार मेला में लगी प्रदर्शनी

ग्वालियर 23 जनवरी 10। गणतंत्र दिवस की संध्या पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर उत्स्व के रूप में ''भारत पर्व'' मनाया जायेगा। ग्वालियर में भारत पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 7 बजे से मेला परिसर स्थित कला मंदिर सभागृह में आयोजित किया गया है। राज्य शासन द्वारा ''भारत पर्व'' में इस वर्ष ग्वालियर में अपना मध्यप्रदेश एवं देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही गायन , कथक और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

      राज्य शासन के संस्कृति विभाग के अन्तर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हो रहे ''भारत पर्व'' के तहत गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला पर ''अपना मध्यप्रदेश'' पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे। जिसमें सुश्री कल्पना झोकरकर इंदौर (4 कलाकार) द्वारा गायन की प्रस्तुति तथा सुश्री दमयन्ती भाटिया इंदौर (8 कलाकार) द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जायेगी। ''भारत पर्व'' के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सेवी, लेखक, साहित्यकार व कलाकार आदि को भी आमंत्रित किया जायेगा। कलेक्टर व न नि. कमिश्नर ने की अपील

''भारत पर्व'' पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा ने अपील की है। उन्होंने कहा है कि आयोजित कार्यक्रम में सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्वालियर के नागरिक बंधु अपने परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: