सोमवार, 25 जनवरी 2010

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिये निर्णायक समिति का गठन

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिये निर्णायक समिति का गठन

ग्वालियर 24 जनवरी 10। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित समारोह में परेड, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले दलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के चयन के लिये जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्णायक समिति का गठन किया है।

      निर्णायक समिति में अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चंदन सिह अन्नाना, संभागीय अध्यक्ष सतर्कता समिति श्री ओ पी. शर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष चन्द्र अरोड़ा और रिटायर्ड एडिशनल एस पी. श्री पी के. दीक्षित को शामिल किया गया है। नामांकित सदस्य 26 जनवरी को सुबह 8 बजे मुख्य समारोह स्थल पर परेड, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती का मूल्यांकन कर पुरस्कार के लिये चयन करेंगे।

      उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी का आयोजन एस ए एफ. ग्राउण्ड कम्पू लश्कर ग्वालियर पर किया जा रहा है। उक्त समारोह में आर्मी, बी एस एफ., सी आर पी एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एन सी सी. (आर्मी, नेवल तथा गर्ल्स) और स्काउट एवं गाइड द्वारा सलामी, विभिन्न विभागों की ओर से झांकी तथा शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: