हर जिले में लिंक ए.आर टी. स्थापित हो एल जी.ओ. का काम उनके कार्यक्षेत्र में दिखना चाहिए
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा के एड नियंत्रण समिति की बैठक में निर्देश
भोपाल 14 जनवरी 10। एड पर प्रभावी रोक लगाने के लिए हर जिले में लिंक ए आर टी. स्थापित की जाए ताकि एड रोगी वहां से दवाएं प्राप्त कर सकें। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, जैव विविधता संरक्षण, प्रौद्योगिकी एवं जनशिकायत निवारण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने म.प्र. एड नियंत्रण समिति की बैठक में दिए। बैठक में सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण श्री एस आर. मोहन्ती, आयुक्त स्वास्थ्य श्री मनोहर अगनानी, सचिव स्वास्थ्य एवं कार्यपालक निदेशक एड नियंत्रण समिति श्री ओमेश मूंदड़ा उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि ए आर टी. प्रदेश में मात्र पांच स्थानों पर होने से एड पीड़ित को दवा के लिए भटकना पड़ता है। इसलिए उन्होंने हर जिले में लिंक ए आर टी. खोलने को कहा जहां एड पीड़ित को नियमित दवा मिल सके। श्री मिश्रा ने एड नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों की उपलब्धियों को परिणामोन्मुखी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठन एड के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में अगर उनका काम नहीं दिख रहा है तो तत्काल उन संगठनों का अनुदान बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कागजी एन जी ओ. और वास्तविक एन जी.ओ. की स्पष्ट पहचान एड नियंत्रण समिति को करना होगी। उनके कार्यो र्के मूल्यांकन के लिए मैदानी स्तर पर प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश श्री मिश्रा ने दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने समिति के एड के प्रति लोगों को जागरूक करने, बचाव एवं पीड़ित के इलाज संबंधी प्रचार-प्रसार अभियान को प्रभावी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि एड पीड़ित को यह पता होना चाहिए कि उसे इलाज के लिए कहां जाना है और किससे संपर्क करना है। श्री मिश्रा ने लोगों को जागरूक बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले माडयूल को स्वयं एड नियंत्रण समिति द्वारा बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठन हमारे बताए गए माडयूल के आधार पर मैदान में काम करेगी।
सचिव स्वास्थ्य श्री एस आर. मोहंती ने कहा कि एड जागरूकता कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवी संगठन क्या कर रहे हैं इसकी प्रभावी मॉनीटरिंग की व्यवस्था मुख्यालय से लेकर मैदानी स्तर तक होना चाहिए।
बैठक में कार्यपालक निदेशक एड नियंत्रण समिति श्री ओमेश मूंदड़ा ने बताया कि हाल ही में हर जिले में एक परियोजना अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें