गुरुवार, 14 जनवरी 2010

प्रेरणा योजना के तहत पुरस्कार के लिए दम्पत्ति करा सकते हैं पंजीयन

प्रेरणा योजना के तहत पुरस्कार के लिए दम्पत्ति करा सकते हैं पंजीयन

ग्वालियर, 13 जनवरी 10। जनसंख्या स्थिरीकरण में योगदान देने वाले दम्पत्तियों को सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा योजना के तहत पुरस्कृत किया जाना है । पात्र दम्पत्ति यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के यहाँ  पंजीयन करा सकते हैं ।

      संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एच.एस.शर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरिता कोष के अन्तर्गत संचालित भारत सरकार की प्रेरणा योजना के तहत ऐसी बालिका पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र है जिसका विवाह 19 वर्ष की आयु के बाद हुआ हो । साथ ही उसकी पहली संतान का जन्म 21 वर्ष की आयु के बाद और दूसरी संतान का जन्म 24 वर्ष के बाद हुआ हो । दम्पत्ति द्वारा दूसरी संतान होने के एक वर्ष के अन्दर ही परिवार नियोजन ऑपरेशन करवा लिया हो । ऐसे दम्पत्ति को गरीबी- रेखा के नीचे होना आवश्यक है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: