गुरुवार, 14 जनवरी 2010

सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश के लिये अजा व अजजा की छात्राओं से आवेदन आमंत्रित

सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश के लिये अजा व अजजा की छात्राओं से आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 13 जनवरी 10। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति की प्रतिभावान छात्राओं को सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिये जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। राज्य शासन द्वारा इस संस्थान में छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से कराई जायेगी। भरे हुए आवेदन पत्र 5 फरवरी तक खेड़ापति कॉलोनी स्थित जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। संस्था में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2010 को प्रात: 9 बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में होगी।

      जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि आवेदन पत्र के प्रारूप 30 जनवरी तक खेड़ापति कॉलोनी स्थित विभागीय कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जो छात्रायें वर्तमान में 5वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं और जिनकी आयु प्रवेश के समय 10 वर्ष हैं उन्हें छठवीं कक्षा में प्रवेश की पात्रता होगी। इसी तरह इन वर्गों की जो कन्यायें चौथी कक्षा में अध्ययनरत हैं और जिनकी आयु 9 वर्ष है, उन्हें 5वीं कक्षा में प्रवेश की पात्रता होगी। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी छात्रा के पांच रंगीन फोटोग्राफ, मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र, चौथी अथवा 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की अंक सूची, नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र तथा माता पिता की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं होना चाहिये। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत दो कन्याओं को सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाली छात्राओं को रोल रंबर का वितरण 20 फरवरी 2010 को किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: