शनिवार, 23 जनवरी 2010

किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर 21 जनवरी 10। किशोरी शक्ति प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस किशोरी बालिकाओं की सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर के लेब टेक्नीशियन श्री त्यागी द्वारा किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा उन्हें हीमोग्लोबिन प्रतिशत बताया गया। जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन प्रतिशत कम था उन्हें आयरन की मात्रा अपने भोजन में बढ़ाने के साथ आयरन की गोली देने की सलाह दी गई।

      परियोजना अधिकारी श्री रामकुमारी तिवारी द्वारा बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए बालिकाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी दी गई। डॉ. नीलम दीक्षित द्वारा किशोरी बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले भावनात्मक, शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों की जानकारी देने के साथ बालिकाओं को प्रजनन तंत्र की जानकारी दी गई।

      जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन एम. खान द्वारा महिलाओं के हित में उनके लिये आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभागीय जानकारी प्रदान की गई। राधा ब्यूटीपार्लर मुरार की संचालिका श्रीमती राधा गुप्ता ने बालिकाओं को साबुन के फूल बनाने एवं नारियल पर गणेश जी बनाना सिखाया एवं किस प्रकार अनुपयोगी चीजों से घर की सजावट सामग्री बनायें, बताया गया।

      अंत में उपस्थित किशोरी बालिकाओं में से वार्ड स्तरीय किशोरी शक्ति प्रशिक्षण देने हेतु बालिकाओं का चयन किया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता पचौरी एवं श्रीमती ज्योति जैन द्वारा बालिकाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: