विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 05 अगस्त 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने कल दिनांक शाम 6.30 बजे स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता एवं वार्ड क्र. 16 के क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह सोलंकी की निशानदेही में ढोली बुआ का पुल से ए.बी. रोड को जाने वाली गली में स्थित अवैध रूप से मछली-मुर्गा, मीट का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं कांटा, प्लास्टिक, कुर्सी जप्त कीर् गई एवं 12 किलोग्राम के करीब बकरे का मीट जप्त कर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डिस्ट्रोय कराया गया एवं बाथम फिश सेन्टर का छप्पर डलवाया गया। निगम भूमि पर सिटीसेन्टर पटेल नगर में रखी धोबी की अवैध गुमटी को हटवाया गया।
उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव एवं मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान स्टे्रचिंग ग्राउण्ड मुरार पर जो कचरा डालने व उठाने में वहां की जनता व्यवधान पैदा कर रही थी वहां पर महिला एवं पुरूष आकर उत्पात मचाने लगे मगर जैसे ही मुरार थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे तो उन्हें देखकर महिला एवं जनता को खदेड़ा। उसके उपरांत शान्तीप्रिय ढंग से कचरा उठवाने एवं डलवाने की कार्यवाही की गई।
मदाखलत दल द्वारा बारादरी, मुरार चौराहा, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर रोड, गांधी रोड, स्टेशन बजरिया, बसस्टेण्ड, यूनिवर्सिटी एरिया आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भेजा गया। शारदा बिहार में राजू तोमर का अवैध निर्माण कार्य बंद कराया गया।
झांसी रोड, नाका चन्द्रबदनी, जयेन्द्रगंज रोड, हाईकोर्ट रोड आदि क्षेत्रों से 10 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिड़क में बंद कराये गये। वार्ड क्र. 56 शीतला कॉलोनीसे एक बीमार गाय को एनीमल क्योर एण्ड केयर हॉस्पीटल में उपचार हेतु भिजवाया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें