ए.डी.एम. श्री वेद प्रकाश जिला बदर के प्रकरण देखेंगे
ग्वालियर 5 अगस्त/08। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जारी आदेश में अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश को जिला बदर के समस्त प्रकरण (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का कार्य सौंपा गया है। पूर्व में यह कार्य अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. जैन के पास था।
कलेक्टर द्वारा जिले में पदस्थ अपरकलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टीकलेक्टरों के मध्य जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश के तहत अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी, श्री वेदप्रकाश जिला बदर संबंधित कार्य के साथ -साथ दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के थानों से संबंधित कार्य संपादित करेगा। जबकि श्री जैन दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत शहरी क्षेत्रों के थानों से संबंधित कार्य संपादित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें