समझे कोलस्ट्राम के महत्व को
जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर बच्चे को मॉ का पीला गाढ़ा दूध (खीस या कोलस्ट्रम) बहुत आवश्यक होता है, यह दूध बच्चे को आसानी से पच जाता है,उसके दिमाग को तेज करता है तथा उसे दमा, एलर्जी, दस्त रोग व निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाता है । जन्म के एक घंटे के अदर मॉ का दूध पिलाने से बच्चों की मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की कमी की जा सकती है ।
मॉ का दूध कुपोषण को दूर करने एवं बच्चे की उत्तरजीविता में मदद करता है। जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को मॉ का दूध पिला कर हम मिलेनियम डब्लपमेंट गोल्स (सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य) क्रमांक 04को पूरा करने में सहयोगी हो सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें