बुधवार, 6 अगस्त 2008

स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा

स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा

रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा

कलेक्टर ने मुख्य समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी

ग्वालियर 5 अगस्त/08। स्वतंत्रता की वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाई जायेगी। मुख्य समारोह पर रंगारंग मनमोहक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। मुख्य समारोह एस. ए. एफ. ग्राउण्ड कम्पू पर आयोजित होगा। जहां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। इस दिन सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जाएगी।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी आज अपने कक्ष में स्वतंत्रता दिवस के भव्य तैयारियों पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे  है। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को समारोह आयोजन सम्बन्धी तैयारियों की जिम्मेदारी भी सौंपी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैेयारियों एवं व्यवस्थाओं की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए मुख्य समारोह स्थल पर नगर निगम को साफ सफाई पेयजल , कुर्सी ,वाटर प्रूफ पंडाल, फूल मालाएें , गुलदस्ते आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसी तरह लोक निर्माण विभाग को परेड ग्राउण्ड का समतलीकरण , वेरीकेटिंग करने , आवश्यक स्थानों की पुताई पोल झण्डा लगाने की व्यवस्था करने , वन विभाग से बेरीकेटिग हेतु बांस बल्ली उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग को सम्पूर्ण विद्युत कनेक्शन व्यवस्था करने, आर. टी. ओ. को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं छात्राओं को लाने ले जाने के लिए समुचित वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए।  बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड की तैयारी अभी से शुरू की जावे। इस वार परेड में सी.आर.पी.एफ. और आर्मी की टुकड़ी को सम्मिलित करने तथा परेड की अन्तिम रिहर्सल 13 अगस्त को करने के निर्देश दिये गए।

       आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि डॉग शो सहित रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम लम्बे न हो सीमित कार्यक्रमों का आयोजन हो।

       समारोह स्थल पर अतिथिओं तथा महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों, प्रेस के बैठने के लिए अलग -अलग सेक्टर बनाये जायें। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक -एक अधिकारी की जबावदारी सुनिश्चित की जावे। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान किया जावे।

       उल्लेखनीय कार्य करने बालों का होगा सम्मान

       स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने बाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी सम्मान किया जायेगा। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कार्यालयों एवं संस्था प्रमुखों से कहा की सम्मान के लिए अनावश्यक नाम नहीं भेजे केवल वे ही नाम भेजे जाये जिन्होंने वास्तविक रूप से उल्लेखनीय कार्य करके ख्याति प्राप्त की हो। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख 10 अगस्त तक डिप्टीकलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी को नाम भिजवाएं। समारोह में विभिन्न वोर्ड की परीक्षाओं एवं पी.ई.टी. ,ी.एम.टी. में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने बाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक में आयोजित होने बाले सांस्कृतिक   कार्यक्रमों एवं परेड को रनिग शील्ड देने के लिए निर्णायक समिति बनाने के भी निर्देश दिये गए।    

पुष्प वर्षा के लिए अनुरोध किया जावे

स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोउल्लास उमंगता के साथ मनाने के लिए हेलीकोप्टर से पुष्प वर्षा कराने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि पुष्प वर्षा के लिए एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया जावे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: