बुधवार, 6 अगस्त 2008

विशेष ग्राम सभा का आयोजन 7से 9 अगस्त तक

विशेष ग्राम सभा का आयोजन 7से 9 अगस्त तक

ग्वालियर 5 अगस्त/08 अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत बनवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम 2006 के अन्तर्गत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निराकरण एवं शेष रहे दावे आपत्ति प्राप्ति के लिए सभी ग्राम पंचायतों में 7,8और 9 अगस्त 08 को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी। विशेष ग्राम सभा आयोजन की अनुमति पंचायत अधिनियम 1993 की धारा- 6 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने दी है।

       श्री शर्मा ने जारी आदेश में कहा है कि विशेष ग्राम सभा में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित रह कर निर्धारित एजेण्डा के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: