जिले में अभी तक 556.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज
सर्वाधिक 601.3 मिमी वर्षा मुरार में रिकार्ड
ग्वालियर 5 अगस्त/08 जिले में 1 जून 2008 से अभी तक 556.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 601.3 मिमी वर्षा मुरार तहसील में और 601 मिमी वर्षा भितरवार में रिकार्ड की गई है। घाटीगांव बरई में 530 और डवरा में 495 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में मुरार में 273.6 घाटीगांव बरई में 213.9 डवरा में 242.2 और भितरवार में 236.6 मिमी वर्षा हुई थी।
5 अगस्त 08 को डवरा में 8 और मुरार में 4.5 मिमी वर्षा हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें