19 ग्रामों में और पेयजल परिवहन की अनुमति
ग्वालियर 2 अप्रैल 08 । सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल समस्या के निराकरण के लिये जिले की तीन जनपद पंचायतों के 19 ग्रामों में पेयजल परिवहन करने की अनुमति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने दी है ।
जिन 19 ग्रामों में और पेयजल परिवहन करने की अनुमति दी गई है उनमें डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत इटायल के ग्राम इटायल में एक अप्रैल से, ग्राम पंचायत बारौल के ग्राम मठार्रा में 5 अप्रैल से, ग्राम पंचायत छपरा के ग्राम गतारी में 15 अप्रैल से पेयजल परिवहन करने की अनुमति दी गई है । इसी प्रकार मुरार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बेरजा के ग्राम बेरजा में एक अप्रैल से, मुरार जनपद पंचायत के ग्राम पारसेन के मजरा खेरसिंह का पुरा, बलवंत सिंह का पुरा, मनफूल सिंह का पुरा कांग्रेस बाबा का पुरा में एक अप्रैल 08 से पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है ।
जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) की ग्राम पंचायत पाटई के ग्राम बीच का पुरा, ग्राम पंचायत बडकागांव के ग्राम चंगौरा में, ग्राम पंचायत सभराई के ग्राम सुभाषपुरा, आरौन ग्राम पंचायत के ग्राम किशनपुर, भगवानपुर, घाटीगांव ग्राम पंचायत के ग्राम नयापुरा, पाटई ग्राम पंचायत के ग्राम नजरपुरा, ग्राम पंचायत निरावली के ग्राम गंजीपुरा, ग्राम पंचायत तिलधना के ग्राम मंगूपुर, ग्राम पंचायत मालनपुर के ग्राम मालनपुर और ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्राम नाथो का पुरा (शंकरपुर) में एक अप्रैल से पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पेयजल व्यवस्था को शुरू कर जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला पंचायत के सूखा राहत प्रकोष्ठ में जमा कराये । तभी पेयजल परिवहन राशि का भुगतान किया जायेगा । ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल परिवहन के लिये कलेक्टर द्वारा वर्ष 2007-08 के जारी आदेशानुसार निर्धारित दरों से लागू होगा । जिले में अभी तक 65 पेयजल समस्या मूलक ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें