फोटोग्राफी से शेष रहे 85 हजार 120 मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य 5 अप्रैल से
जनप्रतिनिधियों से फोटोग्राफी कार्य में सहयोग करने की अपील
ग्वालियर 2 अप्रैल 08 । मतदाता फोटोग्राफी से शेष रहे 85 हजार 120 मतदाताओं के मतदाता फोटो परिचय पत्र बनाने के लिये मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का कार्य 5 अप्रैल 08 से प्रारंभ कराया जायेगा जो कि 15 मई 08 तक चलेगा । यह जानकारी आज मध्यप्रदेश राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर में शेष रहे मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिये आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी गई । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने की । श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में अपनी विशेष भूमिका को निभाते हुये अपने-अपने क्षेत्रों में फोटोग्राफी से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी करायें, ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बन सकें । बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, ग्वालियर, डबरा और भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 9 लाख 16 हजार 727 मतदाताओं में से 8 लाख 31 हजार 607 मतदाताओं के फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनाये जा चुके हैं । 85 हजार 120 मतदाता ऐसे हैं जिनकी फोटोग्राफी होना शेष है । कलेक्टर ने कहा कि फोटोग्राफी कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरूरी है । उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 15 ग्वालियर से 26 हजार 784 मतदाताओं की फोटोग्राफी होना है । इसके लिये 38 फोटोग्राफी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं । इसी तरह 16 लश्कर-पूर्व के 6 हजार 439 मतदाताओं के लिये 15 फोटोग्राफी केन्द्र, 17 लश्कर-पश्चिम के 8 हजार 636 मतदाताओं के लिये 22 फोटोग्राफी केन्द्र, 18- मुरार विधानसभा क्षेत्र के 18 हजार 935 मतदाताओं के लिये 84 फोटोग्राफी केन्द्र, 19 गिर्द क्षेत्र के 14 हजार 423 मतदाताओं के लिये 83 फोटोग्राफी केन्द्र और 20 डबरा क्षेत्र के 9 हजार 903 मतदातओं के लिये 38 फोटोग्राफी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं । कलेक्टर ने बताया कि मतदाताओं की फोटोग्राफी किये जाने से पूर्व मतदाताओं को सूचना पर्ची के माध्यम से विधिवत सूचना बी.एल.ओ. के द्वारा की जायेगी । फोटोग्राफी स्थल पर मतदाताओं से मतदाता सूची की प्रविष्टि अनुसार वितरण फार्म 001 में अंकित कराया जाकर उनकी फोटो खीची जायेंगी । कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी मतदाता के फोटो परिचय पत्र की प्रविष्टि में कोई त्रुटी है अथवा मतदाता का फोटो गलत है तो ऐसे मतदाताओं से प्रारूप में संशोधन प्रविष्टि की जानकारी ली जा रही है । जिसके आधार पर मतदाता सूची में संशोधन किया जाकर पुन: दूसरा फोटो परिचय पत्र तैयार कराया जाकर प्रदाय किया जायेगा । कलेक्टर ने कहा कि एक जनवरी 08 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाता भी निर्धारित फार्म भरकर अपने मतदाता परिचय पत्र बनवा सकते हैं । इसी तरह जिन मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र खो गये हैं अथवा नष्ट हो गये हैं वे भी निर्धारित शुल्क जमा कर फोटो परिचय पत्र बनवा सकते हैं । कलेक्टर ने 5 अप्रैल से फोटोग्राफी होने वाले कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, र्सावजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने एवं पार्षदों के माध्यम से जन-जन तक जानकारी भिजवाने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने कहा कि आयोग की ओर से नई परिसीमन के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य कराया जाना है । इसके अनुसार 1500 मतदाताओं के स्थान पर शहरी क्षेत्र में 1200 एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र बनाया जाना है । जिससे मतदान केन्द्रों की संख्या में वृध्दि होना निश्चित है । इसके लिये सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे मतदान केन्द्रों पर परिवर्तन एवं संशोधन के प्रस्ताव अगले 5 दिवस में भिजवायें ।
बैठक में तहसीलदारों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये गये । जनप्रतिनिधियों द्वारा मतदान केन्द्रों की विसंगतियों को दूर करने पर भी चर्चा की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें