लोगों को विधिक जानकारियां देने के लिये हस्तिनापुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
ग्वालियर 2 अप्रैल 08 । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विधिक जानकारी देने के लिये विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन जारी है । शिविर की श्रंखला में गत दिवस ग्राम हस्तिनापुर में शिविर सम्पन्न हुआ ।
जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एल.एच. थधानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा बाल विवाह अवरोध अधिनियम, ध्रूमपान निषेध अधिनियम, भरण पोषण, दाम्पत्य जीवन पुर्नस्थापन आदि कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गई । श्री प्रधान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । मौके पर कन्जूमर एण्ड सिविल राइट एसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री ममता सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी से अवगत कराया । शिविर में एडवोकेट सर्वश्री काशीराम कुशवाह, के.एन. उपमन्यु, आर.के भट्ट, विश्वनाथ सिंह भदौरिया ने भी विभिन्न कानूनों की जानकारी से लोगों को जागरूक किया । अंत में आभार सरपंच श्री राकेश लहारिया ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें