मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जिलास्तरीय कम्बेट टीमें गठित
ग्वालियर 2 अप्रैल 08 । मौसमी बीमारियों के त्वरित उपचार एवं रोकथाम की दृष्टि से जिला स्तरीय काम्बेट टीमें गठित की गई है । यह टीमें उनके क्षेत्रान्तर्गत मौसमी बीमारियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के साथ पहुंचकर रोगियों का उपचार करेंगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये पांच जिलास्तरीय काम्बेट टीमें गठित की गई है । प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक एवं पेरामेडिकल के तीन सदस्यों को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि डबरा एवं भितरवार विकासखंड हेतु गठित टीम के प्रभारी सिविल डिसपेंसरी जनकगंज के चिकित्सा अधिकारी डा आर के मिश्रा रहेंगें । इसी प्रकार विकासखंड घाटीगांव, मुरार एवं भितरवार हेतु गठित टीम में शासकीय चिकित्सालय फालका बाजार के प्रभारी डा समीर गोखले रहेंगें । जबकि मुरार क्षेत्र हेतु गठित टीम के प्रभारी सिविल हास्पीटल मुरार के डा अनूप प्रधान, ग्वालियर क्षेत्र हेतु गठित टीम के प्रभारी सिविल हास्पीटल ग्वालियर के डा आर एन गुप्ता, लश्कर क्षेत्र हेतु गठित काम्बेट टीम के प्रभारी डा. राकेश चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है । उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बीमारी की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित टीम के प्रभारी को सूचना दें । सूचना प्राप्त होते ही काम्बेट टीम के प्रभारी दल के सदस्यों के साथ प्रभावित क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम एवं उपचार की तत्काल व्यवस्था करेंगें । कम्बेट टीमों को आवश्यक औषधियां संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें